हुकमपुरा में ठेकेदार की लापरवाही, 10 दिन भी नहीं टिक पाई ब्लॉक सड़क
रविवार, 23 अक्तूबर 2022
आंगनबाड़ी से सरस डेयरी तक बनाई थी ब्लॉक सड़क
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़
फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के हुकमपुरा ग्राम पंचायत में सरकार के लाखों रुपए की बर्बादी का नजारा सामने आया है। करीब 10 दिन पूर्व बनाई गई ब्लॉक के सड़क जगह जगह से बैठ गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 10 दिन पूर्व आंगनबाड़ी से सरस डेयरी तक ब्लॉक सड़क बनाई गई थी। परंतु ठेकेदार की लापरवाही के चलते। सड़क को बिना समतल किये ऊबड़ खाबड़ जगह पर ही ब्लॉक लगा दिए गए। जिससे ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा आम जन को उठाना पड़ सकता हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने शिकायत भी की हैं।