कीर समाज की खेलकूद प्रतियोगिता में 158 टीमों ने हिस्सा लिया,खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
रविवार, 30 अक्तूबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया। मातृकुंडिया में खेली गई कीर समाज की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। कीर समाज साध्वी महंत योगी माया नाथ अलख आश्रम करूकड़ा, सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी,डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट,कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी,कांग्रेस नेता ललित बोरीवाल,समाज के नशा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोमल सिंह वाणिया, प्रदेश अध्यक्ष कीकाराम जालोर के आतिथ्य में आयोजित समापन समारोह में प्रतियोगिता की विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। विधायक त्रिवेदी एवं डेयरी चेयरमैन जाट ने खेलों के माध्यम से समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने का उपयुक्त मंच बताते हुए प्रतियोगिताओं के आयोजन को अनुकरणीय बताया। इस दौरान प्रधान चौधरी ने कपासन में किर समाज के छात्रावास निर्माण के लिए शीघ्र भूखंड आवंटित कराए जाने की घोषणा की।
समाज के चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष रतन लाल राशमी ने बताया कि 3 दिवसीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में 158 टीमों ने हिस्सा लिया। जिनमें मध्य प्रदेश की 2 टीमें तथा गुजरात की एक टीम शामिल हैं। कीर के अनुसार कबड्डी प्रतियोगिता में कल्याणपुरा विजेता तथा राजसमंद उपविजेता, क्रिकेट में नैनपुरिया विजेता तथा मातृकुंडिया उपविजेता, वॉलीबॉल में बागोर विजेता तथा जामोली शाहपुरा उपविजेता रही। महिला वर्ग कबड्डी में भीलवाड़ा विजेता तथा राजसमंद टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल में अजमेर विजेता एवं पोटला उपविजेता रही। 200 मीटर महिला सीनियर वर्ग दौड़ में देवंती कीर नाकली प्रथम,पूजा कीर भीलवाड़ा द्वितीय तथा सेना कीर अजमेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग दौड़ में कोमल कीर नाकली प्रथम, सुमन कीर बामणिया कला द्वितीय तथा सोनाली कल्याणपुरा निम्बाहेड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम रही विजेता टीम को 11 हजार रूपये तथा उपविजेता टीम को 5 हजार एक सौ रुपये नगद तथा ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। वहीं महिला वर्ग विजेता टीम को 5 हजार रूपये एवं उपविजेता टीम को दो हजार पांच सौ रुपये तथा ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिताओं के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वालों एवं समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान गुरला निवासी भामाशाह बंशी लाल कीर ने उनके पिता जसराज कीर की स्मृति में मातृकुंडिया में सभा भवन निर्माण कराने की घोषणा की। इस अवसर पर समाज की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। समारोह में मातृकुंडिया कमेटी सचिव लक्ष्मी लाल पोटला, कोषाध्यक्ष छितरमल कुंडिया, शिक्षाविद् बंशी लाल पहुँना,भाजपा नेता कैलाश चंद्र कीर,भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण कीर, राजसमंद पुर्व जिलाध्यक्ष प्रेम लाल कीर, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी राजसमंद हिम्मत मल कीर देसूरी, राजसमंद पार्षद हिम्मत कीर, प्रदेश पुष्कर कमेटी उपाध्यक्ष किशन लाल कीर, आरक्षण संघर्ष समिति संभाग अध्यक्ष उदयलाल झाला,सोमी सरपंच नारायण कीर,नपावली उपसरपंच सुरेश चंद्र कीर, उदयलाल सोमी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंदेरिया पुराण मल कीर,हिमांशु सोमी,लादू लाल,राज लाल पहुँना,कन्हैयालाल खेड़िया,रतन कुंडिया,शिवम राशमी,उदयलाल दल्लाखेड़ा,लादूराम सोमी,किशन लाल पहुँना,रमेश राशमी, भवानी शंकर, जगदीश चंद्र पोटला उपस्थित रहे। समारोह में मंच संचालन माधवलाल भीलवाड़ा एवं छीतरमल कीर कुंडिया ने किया। सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त जिला अध्यक्ष रतन लाल कीर राशमी ने किया।