*बेस्ट ज्यूरी इंटरटेनमेंट एक्टर,राजस्थान सिने अवार्ड 2022 "आर्यन माहेश्वरी के नाम"*
सोमवार, 10 अक्तूबर 2022
संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित *राजस्थानी फिल्म: बाबूल थारी लाडली:* मे मुख्य अभिनेता की भूमिका अदा कर रहे राजस्थान के (जोधा अकबर फेम) जिन्होंने कई टीवी सीरियल्स,बॉलीवुड एवं राजस्थानी फिल्मों के अतिरिक्त राजस्थानी लोक नृत्य,संगीत, भाषा,संस्कृति,साहित्य एवं संस्कारों को प्रदर्शित करते हुए *राजस्थानी घूमर डांस में दो बार वर्ल्डबुक में अपना नाम दर्ज करवा राजस्थान का नाम रोशन किया है,एक बार फिर से उक्त फिल्म बाबुल थारी लाडली* जोकि राजस्थान के पिलानी शहर की लक्ष्मी मिनीप्लेक्स सिनेमा में *22/ जुलाई /2022 को हाउसफुल के साथ रिलीज हो चुकी है , शानदार प्रदर्शन कर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है बतौर फिल्म में शानदार प्रदर्शन के श्री आर्यन महेश्वरी को दिनांक 8/अक्टूबर/ 2022 को जयपुर के ए.आर.जी. ऑडिटोरियम,खंडेलवाल महासभा जयपुर में आयोजित हुए विशाल समारोह में :बेस्ट ज्यूरी एंटरटेनमेंट एक्टर:* *::राजस्थान सिने अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया::*