पूर्व विधायक मेवाडा व पालिका चेयरमैन काल्या ने 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया!
शनिवार, 15 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम पंचायत बरसनी में स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 4 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ! क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा व विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या,संग्रामगढ़ सरपंच अशोक साहू व आकडसादा सरपंच परमेश्वर व्यास,बरसनी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि तेजमल भील अतिथि के रूप में मौजूद थे। पूर्व विधायक मेवाडा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवाओ को खेल से जुड़े रहना चाहिए , खेल से जुड़कर कैसे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता बताया! वही नगरपालिका चेयरमेन सुमित काल्या ने सभी युवाओ द्वारा बनाए गए स्टेडियम की सराहना की व युवाओ को नशे से दूर रहने का संदेश दिया! कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। उद्धघाटन मैच बरसनी व हाजियास के मध्य राष्ट्रगान के बाद प्रारम्भ हुआ । 4 दिवसीय चलने वाली प्रतियोगिता में 30 टीमो का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमे विजेता व उपविजेता टीमो को इनामी राशि द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा ।