एलएनजे ग्रूप के संस्थापक झुंझुनवाला के 94 वें जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!
सोमवार, 17 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय मयूर खारीग्राम मिल में एलएनजे ग्रूप के संस्थापक झुंझुनवाला के जन्मदिवस पर मिल के स्टाफ क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया! रक्तदान शिविर का शुभारंभ कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश बहेडिया ने किया! शिविर में कम्पनी स्टाफ़ व श्रमिकों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया तथा 94 वर्षीय लक्ष्मी निवास झुंझुनवाला की दीर्घायु की कामनाएं की! कम्पनी के विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता ने बताया कि एलएनजे ग्रूप के संस्थापक झुंझुनवाला के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया! प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में 34 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ एवं रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!