श्री लक्ष्मी नाथ गौशाला में लगी आग
रविवार, 16 अक्तूबर 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़। फूलियाकलां कस्बे के धनोप माताजी चौराहे पर स्थित श्रीलक्ष्मी नाथ गौशाला में रविवा सुबह अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई । आग से गौशाला मे गायों के लिए रखा चारा जलकर खाक हो गया ।
जानकारी के अनुसार कस्बे से शाहपुरा रोड पर पुलिस थाने के पास हॉल ही स्थापित की गई लक्ष्मीनाथ गौशाला मे आज सुबह लगभग आठ बजे वहां रखे चारे मे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई । आग की सूचना मिलते ही गौशाला अध्यक्ष सांवरलाल गोदारा , सचिव छगनलाल रैगर , गणेश सोनी सहित बडी संख्या मे गौ सेवक एवं ग्रामीण मौके पर पंहुच गए ओर आग बुझाने मे जुट गए । आग पर ग्रामीणों ने टेंकर की मदद से लगभग एक घंटे मे काबू पाया गया ।आग लगने से गौशाला मे रखा लगभग दस ट्रैक्टर ट्राली चारा जलकर खाक हो गया । गौशाला पदाधिकारियों ने पुलिस मे रिपोर्ट दी है । बताया गया गायों मे लंपी बीमारी चलने के बाद से ही गौ सेवकों ने बीमार गायों की सेवा करने के उद्देश्य से गौशाला स्थापित कर कार्यकारिणी का गठन किया गया था ।