चित्तौड़गढ़ ब्रेकिंग *चित्तौड़गढ़ से दिवाली के त्योहार पर अनूठी शुरुआत हर घर होगा खुशियों और उल्लास से रोशन*
शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
*राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मार्गदर्शन में जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की संवेदनशील पहल- आओ मिलकर मनाएं दिवाली*
*शहर की दो दर्जन कच्ची बस्तियों और पिछड़े इलाकों में घर-घर जाकर बांटे जाएंगे मिठाई और फुलझडी के पैकेट*
*राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत और नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया वाहनों को रवाना*
*राज्य मंत्री जाड़ावत और जिला कलक्टर पोसवाल ने सभी चित्तौड़गढ़ जिले के निवासियों से मिलजुल कर पूरे हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाने का किया आह्वान*
*लगभग 4500 लोगों के लिए यूआईटी की ओर से मिठाई और फुलझड़ी के पैकेट तैयार करवाए गए हैं*
*नगर परिषद कार्यालय से जरूरतमंद परिवारों को मिठाई और फुलझड़ी के पैकेट सौंपकर हुई शुरुआत*
*स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, यूआईटी सचिव रामचंद्र बैरवा, एक्सईएन रमेश चंद्र बलाई व विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित*