स्वंयसेवको ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस शस्त्र पूजन करके एवं विशाल पथसंचलन निकाल कर मनाया!
बुधवार, 5 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय सेवक संघ गुलाबपुरा खंड के स्वंयसेवको ने संघ का स्थापना दिवस नगर में शस्त्र पूजन कर एवम विशाल पथ संचलन संकल्प कुंभ 2022 विजयदशमी के दिन निकाल कर मनाया गया!
बौद्धिक कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम , भारत माता के चित्रों एवम पारंपरिक शस्त्रों का पूजन करके की गई। विजयदशमी के बौद्धिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नरसिंह द्वारा पाटन के महंत श्रीरामकृष्ण त्यागी महाराज ने समाज का जागरण करके भारत माता के अखंड होने की कामना की !
प्रमुख वक्ता चित्तौड़ प्रांत के प्रांत कार्यवाह डॉ शंकर लाल माली ने हिंदुत्व जीवन दर्शन , वर्तमान की चुनौतियो पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक बस्ती , गांव तक संघ कार्य पहुंचाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने का आवाह्न किया ।
विजयादशमी उत्सव मंच पर जिला संघ चालक मदन लाल चंदेल , खंड संचालक नरेंद्र कैलानी एवम आसींद जिला कार्यवाह कमल शर्मा भी मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन सुमित कुमार ने किया !
विजयादशमी उत्सव उपरान्त स्वंयसेवको ने शहर में पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाकर विशाल पथ संचलन' संकल्प कुंभ 2022' निकाला जो कि श्री देवनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप सर्किल , भीलवाड़ा रोड , मुख्य बाजार, सब्जी मंडी से तेलीपाड़ा होते हुए हुरडा रोड से श्री देवनारायण मंदिर परिसर पहुंचकर समापन हुआ!
खंड संचालक नरेंद्र कैलानी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया । संचलन में जिला सह कार्यवाह महावीर , ग्रामीण कार्य प्रमुख संपत राज , प्रौढ़ प्रमुख बंशीलाल , संपर्क प्रमुख ओम चंदेल , विहिप के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण , पूर्व पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर , गजेंद्र सिंह , ओम प्रकाश , दुर्गालाल , विनोद कुमार ,मुकेश कुमार , सहित हजारों की संख्या में स्वंयसेवको ने भाग लिया । पथसंचलन पर शहर में विभिन्न जगहों पर सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, जाति बिरादरियो सहित नगर वासियों ने पुष्प वर्षा एवम देशभक्ति उद्घोषों से संचलन का स्वागत कर देशभक्ति का वातावरण बनाया ।