नवनियुक्त भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुर्जर का किया स्वागत अभिनंदन!
रविवार, 9 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा ग्रामीण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया गया! बस स्टैंड श्री गणेश जी मंदिर के पास स्थित भाजपा नेता अमर सिंह चौहान के ऑफिस में भाजपा ग्रामीण मण्डल हुरड़ा के नव नियुक्त अध्यक्ष साँवर लाल गुर्जर (CA) का राजस्थानी रिति रिवाज़ से साफा व भगवा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया! मण्डल अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए आगामी चुनावो मे भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय का विश्वास दिलाया I .
इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरू लाल पाराशर, पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव, भाजपा नेता अमर सिंह चौहान, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि विकास आचार्य,भाजयुमो मण्डल मंत्री ओम दायमा हुरड़ा,दीपक आगूचा,एडवोकेट अनिल साधु खारी का लाम्बा सहित मौजूद!