नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष गुर्जर का किया सम्मान
बुधवार, 19 अक्तूबर 2022
आगूचा @गोपाल उज्जैनिया। भोजरास में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सांवरलाल गुर्जर क़े पहली बार भोजराज आने पर भाजपा नेता अशोक अजमेरा के निवास स्थान पर सभी कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर बूथ कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इस अवसर पर सहकारिता प्रकोष्ठ मंडल प्रभारी अशोक अजमेरा सहकारिता प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक रेखा देवी अजमेरा ऐडवोकेट ओम दायमा अनिल दिवाकर सहकारी समिति के द्वारका खारोल उपाध्यक्ष जगदीश खारोल संजय शर्मा कैलाशपुरी श्रवण गुर्जर लादू पुरी शंकर खारोल अमरचंद भील कैलाश खाती हरजी गुर्जर दयाराम बलाई राजवीर सिंह सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।
मंडल अध्यक्ष सांवर लाल गुर्जर ने सभी सदस्यों का तिलक व साफा पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी