-->
चित्तौड़गढ़ ब्रेकिंग... *मटर की खेती से जिले के किसानों की बढ़ेगी आय*

चित्तौड़गढ़ ब्रेकिंग... *मटर की खेती से जिले के किसानों की बढ़ेगी आय*



राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया

*जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल का नवाचार*

*डीएमएफटी मद के तहत जिले में 1500 किसानों को मटर की खेती के लिए देंगे ट्रेनिंग*

*सेमलपुरा ग्राम पंचायत में किसानों को प्रशिक्षण एवं मटर बीज व आदान किट वितरण के साथ पायलट प्रोजेक्ट का आगाज*

*80 से ज्यादा किसानों को राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और डीएमएफटी सदस्यों ने सौंपे किट*

*मटर सब्जी उत्पादन की उन्नत खेती पर आधारित एक पंपलेट का भी विमोचन*

 *चित्तौड़गढ़, बेगूं और निम्बाहेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के चयनित कृषकों को मटर का उन्नत बीज, जैविक कल्चर, उर्वरक, आवश्यकतानुसार कीटनाशी रसायन निशुल्क दिया जाएगा*

*राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा- युवा जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल समझते हैं किसानों की पीड़ा, आने वाले समय में मटर की खेती का चित्तौड़गढ़ मॉडल पूरे राज्य में बनेगा मिसाल*

 *प्रत्येक 20 किसानों का एक समूह बनाया जाकर कृषि सुपरवाइजर को दी जाएगी जिम्मेदारी*

*सेमलपुरा और आसपास के गांव से पहुंचे किसानों ने राज्यमंत्री जाड़ावत और जिला कलेक्टर पोसवाल का जताया आभार*

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article