यूपी, बिहार, एमपी के लोगों ने छठ पूजा पर्व मनाया!
रविवार, 30 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) परदेशी कमेटी के तत्वावधान में बिहार, यूपी एमपी के लोगों व महिलाओं द्वारा छठ मैय्या की पूजा की गई एवं अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की गई ! नहाय, खाय से शुरू हुआ पर्व, छतीस घंटे से बिना खाये पियो उपवास रखकर सोमवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर उपवास समाप्त करेगें!
छठ पूजा के पावन पर्व पर रविवार शाम को खारी नदी तट पर छठ मैय्या की पूजा की गई व अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की गई! शाम को सब्जी मंडी वाले बालाजी मंदिर से शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ रवाना हो कर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई खारी तक नदी पहुंची, जहां पर सूर्य भगवान की पूजा अर्चना कर छठ पूजा पर्व मनाया गया!परदेश कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पार्षद रामदेव खारोल, पत्रकार राजकुमार जैन, सलीम बाबू, सहित अतिथियों का स्वागत किया गया! इस दौरान, राजेश पाठक, तेज नारायण, शैलेंद्र झा ,राजेश पाठक, बलराम गुप्ता, विकी कुमावत सहित परदेशी कमेटी के सदस्य महिलाऐं मौजूद थे!