आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई
रविवार, 9 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ऊपरमाल भील समाज युवा संगठन द्वारा सतकुडिया गांव में महाकाव्य रामायण के रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई।आचार्य कन्हैयालाल भील ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन के बारे में युवा को बताते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण एक महाकाव्य है जो कि राम के जीवन के माध्यम से हमें जीवन के सत्य व कर्तव्य से परिचित करवाता है।प्रथम संस्कृत महाकाव्य की रचना करने के कारण वाल्मीकि आदिकवि कहलायए।इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा धर्मराज भील, युवा तहसील अध्यक्ष बिजौलियां नंदलाल भील,शंकर , किशोर, बाबुलाल व मिडिया प्रभारी दिनेश भील उपस्थित रहे।