शांति और सद्भाव से मनाएं दीपावली का त्यौहार
गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। पुलिस थाने में सीएलजी बैठक का आयोजन डीएसपी कीर्ति सिंह की अध्यक्षता में किया गया।बैठक में तेजाजी चौक में पसरे अतिक्रमण के साथ ही रोड के नजदीक खड़े रहने वाले बेतरतीब वाहनों के जमावड़े और दीपावली के त्यौहार पर मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने पर चर्चा की गई।पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजोरा ने कस्बे में दिनों दिन बढ़ रहे मादक पदार्थों के कारोबार पर रोक लगाने की मांग पर डीएसपी कीर्ति सिंह ने त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाने के साथ ही सभी को अपने परिवार के युवाओं पर भी सतत निगरानी रखने की बात कही ताकि वो गलत रास्ते पर नहीं जाए।बैठक में छाई बाई के बालाजी से बूंदी रोड पर पेड़ों की टहनियां फैली होने से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए इन्हें कटवाने पर भी ध्यान आकर्षित किया गया।डीएसपी और सीआई सुरेश चौधरी ने सभी से दीपावली का त्योहार शांति और सद्भाव से मनाने की अपील की।बैठक में छीतर लाल प्रजापति, जिप सदस्य अंकित तिवाड़ी,शिव चन्द्रवाल,विक्रम सोनी,ओम मेड़तिया,एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा,शोभा टाक,इरशाद पठान,मुजफ्फर अली,सईद हुसैन,रणजीत कानावत व प्रवीण विजयवर्गीय समेत कई सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।