बिजयनगर नगर पालिका द्वारा रंगोली व दीपदान का कार्यक्रम आयोजित!
शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका बिजयनगर द्वारा दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर सथाना बाजार तेजा चौक पर विशाल दीपदान व रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मसुदा उपखंड अधिकारी संजू मीणा, तहसीलदार सत्यवीर सिंह यादव, पालिकाध्यक्षा अनिता इंद्रजीत मेवाड़ा सहित पार्षदगण एवं शहरवासी मौजूद थे! इस बार पालिका द्वारा बिजयनगर में शानदार, आकर्षक दुकानों व प्रतिष्ठान के डेकोरेशन पर भी पुरुस्कार राशि प्रदान की जायेगी!