*राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के प्रयास लाए रंग* *जिला चिकित्सालय को डीएमएफटी मद से मिली दो एम्बुलेंस*
बुधवार, 19 अक्तूबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
*पीडियाट्रिक केयर एम्बुलेंस और क्रिटिकल केयर एम्बुलेंस सहित कुल दो एम्बुलेंस से मरीजों और नवजात को मिलेगी संजीवनी*
*राज्य मंत्री जाड़ावत, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने दोनों एम्बुलेंस को पूर्जा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
*एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम, मल्टीपेरा मॉनीटर, वेंटीलेटर, कार्डियक डिफबीलेटर, वायरलेस कम्युनिकेशन, ऑक्सीजन जैसी अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस हैं दोनों एम्बुलेंस*
*पूर्णतया वातानुकूलित दोनों एम्बुलेंस पर डीएमएफटी मद से 60 लाख रूपये हुए खर्च*
*राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा- गंभीर रोगियों को रैफर करने पर जीवनदायिनी साबित होगी एम्बुलेंस*
*राज्यमंत्री जाड़ावत ने मिठाई बांटते हुए कामना की- इन एम्बुलेंस से हर व्यक्ति स्वस्थ होकर लौटे*
*इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, पीएमओ दिनेश वैष्णव, सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर सहित चिकित्सा और अन्य विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित ।