बढ़ती बकरा चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में रोष
रविवार, 2 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।श्यामपुरा पुलिस चौकी के अधीन आने वाले गावों मे बकरी चोरी की वारदातें थमने का नाम ले रही है।ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन चोर घरों व खेतोँ से बकरे -बकरियां चुरा ले जाते है। पुलिस चौकी व थाने मे मुकदमे दर्ज होते है परंतु चोरी की वरदातों का ना तो राजफ़ाश हो पा रहा है व ना ही चोरी की वारदातों पर अंकुश लग पा रहा है।बीती रात श्यामपुरा गाँव के मन्ना लाल पुत्र भूरा लाल मीणा के घर से अज्ञात चोर दो बकरे जिनकी अनुमानित कीमत तीस हजार रुपये है, चुरा कर ले गए है।इस आशय का मुकदमा पीड़ित ने मांडलगढ़ थाने मे दर्ज करवाया है। श्यामपुरा के पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि भगवान सिंह शक्तावत ने बढ़ती चोरियों पर चिंता जताते हुए चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। चोरियां नहीं रुकने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।