श्री मंसापूर्ण बालाजी मंदिर पर अन्नकूट वितरण कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ उमडी!
शनिवार, 29 अक्तूबर 2022
ग़ुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भीलवाड़ा रोड़ स्थित श्री मंसापूर्ण बालाजी मंदिर पर आयोजित अन्नकूट वितरण कार्यक्रम में उमडी भक्तों की भारी भीड़! श्री मंसापूर्ण बालाजी मंडल व महिला मंडल द्वारा आयोजित अन्नकूट कार्यक्रम में शनिवार संध्या आरती के पश्चात मंसापूर्ण बालाजी मंदिर पर विशाल अन्नकुट महोत्सव में शहर के महिला, पुरुष, युवाओं व बच्चों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया गया! उक्त आयोजन कर्ता पुजारी:-उमाशंकर शर्मा व मंसापूर्ण बालाजी मंडल एवं
मंसापूर्ण बालाजी महिला मंडल सहित के सहयोग से किया गया!