स्वतंत्रता सेनानी स्व. साधु सीताराम दास जी वैष्णव की मूर्ति स्थापित करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा!
शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय श्री साधु सीताराम दास वैष्णव बैरागी सेवा समिति के अध्यक्ष व वैष्णव युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम बिजौलिया को देकर स्वतंत्रता सेनानी स्व.श्री सीताराम दास जी वैष्णव की प्रतिमा स्थापित करवाने की मांग की गई! ज्ञापन में बताया कि ऊपरवाल के स्वतंत्रता सेनानी स्व. सीताराम दास जी की मूर्ति कई दिनों से लाई पडी़ है जो स्थापित होने का इंतजार कर रही है, क्षेत्र के किसान आंदोलन के मुख्य अंग थे, उस समय क्षेत्र का नाम रोशन किया था, आमजन प्रतिमा नहीं होने से धीरे धीरे लोग उनको भुले जा रहे हैं, परंतु प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है! पू्र्व में भी दो बार ज्ञापन देने के बावजूद भी प्रशासन ने हमे स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास जी की मूर्ति स्थापना की जगह अभी तक उपलब्ध नही कराई है, अत: 5 दिसंबर 2022 स्वतंत्रता सेनानी स्व. सीताराम दास जी वैष्णव की पुण्यतिथि से पूर्व उनकी मूर्ति स्थापित नहीं करवाईं गई तो सेवा समिति को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनायेगे! इस दौरान सेवा समिति सचिव अशोक वैष्णव, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश वैष्णव, मनोज कुमार गोधा भाजपा मंडल अध्यक्ष, बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक दीपक गौड, उमाशंकर वैष्णव बिजोलिया, युवा महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री निर्मल कुमार बीगोद, रमेश बैरागी राजपुरा, प्रदेश उपाध्यक्ष महासभा वीरेंद्र वैष्णव बड़वा, राजेश वैष्णव कामा, राजेश वैष्णव चांदखेड़ी, मुकेश कुमार वैष्णव खटवाड़ा, राकेश कुमार वैष्णव मांडलगढ़, गोपाल गोरा राणा जी का गुड्डा, पूर्व सरपंच अनिल कुमार वैष्णव गणेशपुरा, धर्मराज वैष्णव, कमलेश वैष्णव जलीनदरी,
, सत्यनारायण वैष्णव, शिव कुमार तेली, अंकित तिवारी, एडवोकेट सुमित जोशी सहित मौजूद थे!