*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निरोगी राजस्थान की संकल्पना चित्तौड़गढ़ में मजबूती से हो रही साकार*
बुधवार, 12 अक्तूबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
*चार माह में 1.5 करोड़ से सुधरी पुराने हॉस्पिटल की सेहत*
*राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने पुराने हॉस्पिटल का किया निरीक्षण*
*मरम्मत और जीर्णोद्धार पर लगभग 1.5 करोड़ रूपये हुए खर्च*
*फॉल सीलिंग, पुट्टी-पेंट, सेनेट्री, इलेक्ट्रिक वायरिंग, पंखे और ट्यूबलाइट सहित अस्पताल की इमारत को मिला नया रंग-रूप*
*चित्तौड़ के सबसे पुराना हॉस्पिटल को मिला नया रूप*
*14 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज का होगा लोकार्पण*
*पीएम मोदी और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत वर्चुअली करेंगे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण*