दीवाली पर लोगों ने शुभ मुहूर्त में श्री महालक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की गई! बाजारों में शानदार डेकोरेशन सजावट देखने उमडे़ लोग!
मंगलवार, 25 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) दीपों का महोत्सव दीपावली पर्व पर लोगों ने श्री महालक्ष्मी जी, श्री गणेश जी, श्री सरस्वती माँ, श्री कुबेर देवता सहित की सोमवार रात को शुभ मुहूर्त में विधि विधान से अपने घरों व प्रतिष्ठानों, दुकानों पर पूजा अर्चना की गई! पांच दिवस दीपोत्सव के अवसर पर बाजारों में भारी भीड़ व रौनक रही, नगर पालिका द्वारा मुख्य बाजारों में कारपेट, फव्वारे, डेकोरेशन, लाईटींग, शानदार सजावट को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग बाजारों में निकले एवं विभिन्न मंदिरों श्री राम मंदिर, श्री चारभुजा नाथ सहित मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखी गई! मंगलवार को सूर्य ग्रहण के चलते गोवर्धन पूजा नही की गई, बुधवार सुबह गोवर्धन पूजा व रामा श्यामा का दौर शुरू होगा व विभिन्न मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर अन्नकूट का आयोजन किया जायेगा! मंगलवार को सूर्य ग्रहण होने से दिनभर मंदिर बंद रहे व शाम को शुद्धिकरण के बाद आरती व धार्मिक कार्यक्रम एवं श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु पट खुलेगें!