ग्राम जालखेड़ा में श्री बालाजी के विशेष चौला चढाया व छप्पन भोग की झांकी गुरुवार सुबह!
बुधवार, 26 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम जालखेड़ा में दीपावली के अवसर पर श्री संकटहरण बालाजी महाराज के मनमोहक (चौला ) श्रृंगार चढ़ाया गया एवं क्षेत्र व गांव में सुख समृद्धि की कामना की! तथा समस्त ग्रामवासी व बालाजी नवयुवक मंडल द्वारा रात्रि में भजन संध्या का आयोजन एवं रात्री में 101 किलो दूध की खीर प्रसाद वितरण किया जायेगा अगले सुबह 7 बजे बालाजी महाराज को छप्पन भोग लगाया जायेगा! पंडित शंकर प्रसाद वैष्णव ने बताया कि इस दौरान कन्हैयालाल,दीपक, श्रीराम, लक्ष्मीनारायण,,पप्पू सेन, कैलाश चन्द्र, सांवर सेन , शिवराज , भंवर लाल, गोविंद, रतन, पुखराज, रामेश्वरदास, रामदयाल, पन्नालाल वैष्णव,सहित ग्रामवासियों ने अन्नकूट का भोग लगाया व गौ,बैलो की पूजा अर्चना की गई।