गुलाबपुरा पालिका ईओ मारपीट मामले में, बिजयनगर पालिका कर्मचारियों ने भी हड़ताल रख, ज्ञापन दिया!
बुधवार, 12 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका ईओ मारपीट मामले में दुसरे दिन भी पालिका कार्यालय के ताला लगा रहा व कर्मचारी हड़ताल पर रहे! मंगलवार को अधिशाषी अधिकारी कैलाश देवल के बिजयनगर उनके निवास सुभाष नगर स्थित अस्थाई आवास पर राजकीय कार्य के संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति द्बारा मारपीट व जानलेवा हमले की कड़ी निन्दा करते हुए बिजयनगर पालिका कर्मियों ने पेन व झाड़ू डाउन हड़ताल रखकर कार्य का बहिष्कार किया।एवं मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सत्यवीर सिंह यादव को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नगरपालिका गुलाबपुरा द्बारा दर्ज कराए गए मुकदमे में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन दिवस में दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। कारवाई न होने पर राजस्थान नगरपालिका फैडरेशन के बैनर तले कार्य का बहिष्कार कर आगामी उग्र आंदोलन का निर्णय लिया गया।इस दौरान नगरपालिका फैडरेशन कर्मचारी संघ शाखा बिजयनगर के अध्यक्ष सुनील जैन, महामंत्री शिवप्रकाश ओझा,इति श्री सक्सेना, इरफान अहमद, रघुनाथ सिंह राठौड़, रघुवीर प्रसाद शर्मा, कमलेश सुरोलिया, रामपाल सिंह चौहान, ललित कुमार वैष्णव, गोपीलाल भील, तनवीर सिंह शेखावत,नीतू देवी,कमला देवी, गजराज सिंह रावत, सुनील, रामस्वरूप, सुरेन्द्र सहित कर्मचारी मौजूद थे।इसी प्रकार गुलाबपुरा पालिका कर्मचारियों ने भी दुसरे दिन हड़ताल रख काम पर नहीं लौटे! पालिका के बाहर दुसरे दिन भी ताला लगा रहा! आमजन को कार्य के लिए हो रही है, परेशानी!