श्री चिंता हरण श्री बालाजी मंदिर पर छप्पन भोग व अन्नकूट कार्यक्रम में पालिका चेयरमैन ने भाग लिया
शनिवार, 29 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के बाहर स्थित चिंता हरण श्री बालाजी मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन किया गया एवं श्री हनुमान जी महाराज के छप्पन भोग लगाकर अंकुर का प्रसाद श्रद्धालुओं व भक्तों में वितरण किया गया! इस दौरान महंत श्री लवकुश दास जी महाराज, पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, पूर्व प्रधान मधुसूदन पारीक, रामदेव का खारोल, अविनाश मेवाड़ा, गोपाल कुम्हार, ओम प्रकाश शर्मा, भीमराज दाधिच, गणेश शर्मा, किशोर राजपाल, कांता सोमानी, कृष्ण गोपाल कोगटा, नंदकिशोर तोषनीवाल, चंद्रकांता बाहेती
सहित कई भक्तगण मौजूद थे!