भाजपा द्वारा महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का आयोजन
मंगलवार, 11 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल धाम के लोकार्पण कार्यक्रम को भाजपा बिजौलिया मंडल द्वारा थानेश्वर शिव मंदिर पर एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया।लाइव प्रसारण कार्यक्रम का शुभारंभ थानेश्वर मंदिर के पुजारी मनीष तिवाड़ी का तिलक व माल्यार्पण करके किया गया।भाजपा कार्यकर्ताओं और भोलेनाथ के भक्तो ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाकर मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,कार्यक्रम संयोजक सीपी मेवाडा,अनिल खटीक,शिव चंद्रवाल,बिट्ठल तिवाड़ी, सुनील जोशी,शेखर चंद्रवल,महेंद्र गुर्जर,जितेंद्र चौहान, देवेंद्र लक्षकार,कालु पुरी, मिट्ठू लाल तेली,यशवंत पुंगलिया,उमाशंकर वैष्णव,धर्मराज खटीक,मुकेश सांखला,धर्मसिंह सांखला व आयुष लखारा मौजूद रहे।