बजरंग दल द्वारा हित चिंतक सदस्यता अभियान किया तेज!
बुधवार, 16 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में बजरंग दल द्वारा कस्बे व सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र मे विभिन्न स्थानों पर हित चिंतक सदस्यता अभियान के निमित्त बजरंग दल सदस्यता की रसीदे बनाकर सदस्य बनाये जा रहे हैं।
बुधवार को श्री गणेश मंदिर के निकट बजरंग जिला संयोजक आशीष दाधीच द्वारा भाजपा नेता अमर सिंह, प्रेम प्रकाश नुवाल , गोपाल तिवाड़ी , अजय सिंह, विजय सिंह, अभिषेक टेलर , शिव मेघवंशी, सूरज गुर्जर इत्यादि नागरिकों की हितचिन्तक की रसीदे बनाकर सदस्य बनाये गए ।