-->
 हिंदूहित चिंतक सदस्यता अभियान  का  शुभारंभ आज से

हिंदूहित चिंतक सदस्यता अभियान का शुभारंभ आज से



बिजौलियां(जगदीश सोनी)।चारण माता मंदिर परिसर में विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल की प्रखंड स्तरीय बैठक चारण माता मंदिर परिसर में आयोजित की गई। 
बैठक में हिंदू चिंतक सदस्यता अभियान के तहत हिंदू युवाओं को जोडऩे को लेकर विचार-विमर्श हुआ।  विहिप प्रखंड अध्यक्ष गोपाल धाकड ने हिंदू हित चिंतक अभियान के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं को गाय, संत, मंदिर, हिंदू समाज-संस्कृति की रक्षा और लव जिहाद, आबादी असंतुलन, धर्मांतरण रोकने, छुआछूत मुक्त व समरसतायुक्त अखंड भारत निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल से जुडने का आह्वान किया। इस मौके पर हिंदूहित चिंतक अभियान  सदस्यता का पोस्टर  विमोचन भी किया गया। अभियान के तहत 128 गांवों तक पहुंच कर 5 हजार हिंदुओं को हितचिंतक बनाया जाएगा।विहिप के जिला  मंत्री शशिकांत पत्रिया ने कहा कि इस अभियान के तहत हर जाति-पंथ व संप्रदाय के लोगों से संपर्क किया जाएगा। 
बैठक में बजरंग दल प्रखड़ सयोजक दीपक गौड़ ,जिला गो रक्षा प्रमुख उमेश शर्मा , जिला सेवा सुरक्षा प्रमुख हेमंत गौड़, सह सयोजक आशिष राठौर समेत कार्यकता मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article