भोपातपुरा फाइटर ने जीता क्रिकेट का फाइनल मैच
सोमवार, 7 नवंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। श्री बनी के बालाजी क्रिकेट कप प्रतियोगिता के फाइनल मैच में  राजपुरा पिंक पैंथर्स और भोपतपुरा फाइटर के बीच महा मुकाबला हुआ। भोपतपुरा फाइटर ने राजपुरा पिंक पैंथर्स को 3 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। विजेता टीम भोपतपुरा फाइटर को ₹1,01000 का नकद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम राजपुरा पिंक पैंथर्स को ₹31,000 का नकद पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विवेक धाकड़ रहे।प्रधान आशा देवी भील, उप प्रधान कैलाश धाकड़, सरपंच संघ अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़, थडोदा सरपंच राजेश कुमार धाकड़, उमा जी का खेड़ा पूर्व सरपंच और सरपंच प्रतिनिधी दिनेश धाकड़, गणेश पुरा सरपंच और सरपंच प्रतिनिधी मुकेश धाकड़, उप सरपंच वीरेंद्र धाकड़, पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी  विक्रम सोनी , मुकेश धाकड़, शंकर धाकड़, रमेश धाकड़, राजेश धाकड़, आयोजक टीम गणेशपुरा और विक्रम पुरा मौजूद रहे l 




   
   
!doctype>


