सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, आभूषण एवं नकदी हुई चोरी
मंगलवार, 8 नवंबर 2022
भीलवाड़ा@मेवाड़ न्यूज़। पारोली थाना क्षेत्र के बिशनिया गांव में बदमाशो ने दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गांव के कृष्ण भगवान मंदिर के सामने रहने वाले बालूराम पुत्र राधाकिशन धाकड़ खेत पर गए हुए थे। जिनके मकान से हजारों रुपए के आभूषण और नकदी चुरा ले गए हैं।
चोर मकान के पिछवाड़े से दीवार फांद कर अंदर घुसे तथा कमरे और संदूक के ताले तोड़कर उसमें रखें चांदी के जेवरात और 8हजार रुपये नगदी चुरा कर ले गए हैं। घटना के वक्त परिवार के लोग खेत पर गए हुए थे। घर पहुंचने पर चोरी की वारदात का पता चला मामले को लेकर पुलिस को रिपोर्ट दी गई है।