हुरडा तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों में निशुल्क गणवेश वितरण व बाल गोपाल दुध योजना का शुभारंभ हुआ!
मंगलवार, 29 नवंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों में मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुध योजना व निशुल्क गणवेश वितरित योजना शुरू की गई! हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने खारी का लाम्बा में विधालय में विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुध योजना का शुभारंभ किया व गणवेश वितरित की गई! ! वही कानिया स्कूल में सरपंच देवेंद्र सिंह राठौड़ व खेड़ा पालोली स्कूल में ओम प्रकाश सरपंच ने योजना की शुरुआत की! खारी का लाम्बा में प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,अध्यक्ष पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं सरपंच प्रतिनिधि हनुवंत सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि रामस्वरूप इनाणी,आलोक चौरडिया, उपसरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड़ के आतिथ्य मे कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को दूध वितरण, निःशु्ल्क यूनिफार्म एवं श्रीमती शैलबाला सुखवाल की प्रेरणा से भामाशाह परिवार द्वारा जरूरतमंद 100 विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र निशुल्क बांटे गये। संस्था प्रधान ओम प्रकाश नुवाल ने सभी अतिथियों एवं भामाशाहो का स्वागत सत्कार करते हुए बताया कि विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक कुल 205 नामांकन है जिनको राज्य सरकार की योजना अनुसार सप्ताह में 2 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रार्थना सभा के पश्चात प्रति विद्यार्थी 200 मिलीलीटर सरस डेयरी द्वारा निर्मित पाउडर युक्त दुग्ध वितरण किया जाएगा। एवं राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक के समस्त विद्यार्थियों को निशुल्क दो यूनिफॉर्म सेट देकर सिलाई हेतु ₹200 खाते में स्थानांतरित किए जाएंगे। प्रधान राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधन मे मुख्यमंत्री महोदय का आभार जताते हुए बताया कि
सरकार द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग मेनू में पोषणयुक्त भोजन वितरण के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022 -23 के अनुसार कक्षा एक से आठवीं तक सप्ताह में दो दिवस छात्र छात्राओं के स्वस्थ शरीर एवं पौष्टिक आहार हेतु बाल गोपाल दुग्ध योजना से विद्यार्थियों में पोषण स्तर में सुधार एवं राजकीय विद्यालय में नामांकन बढ़ेगा। सरपंच प्रतिनिधि हनुमंत सिंह राठौड़ ने राजस्थान सरकार व भामाशाह परिवार का आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को अपने जीवन में सफल होकर किसी जरूरत व्यक्ति, परिवार, समाज की मदद करने के लिए कटिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण खटीक ,रामकिशोर चंडक ,जगदीश आमेटा ,भक्त दर्शन शर्मा, राजेंद्र चौधरी, हेमराज जैन, हीरालाल चौधरी ,शारीरिक शिक्षक रामलाल लोहार सहित विद्यार्थी मौजूद थे!