बिजयनगर में विशाल श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन आज शाम को
गुरुवार, 17 नवंबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में विशाल भव्य श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन आज शाम को भंवर वाटिका, डेयरी रोड़ पर होगा! श्री श्याम सखा मित्र मंडल द्वारा आयोजित किया जाने वाले श्री श्याम कीर्तन में भजन गायकार संजय मित्तल कोलकाता, सुगना जागीड व अनिकेत सांड बिजयनगर, अक्षी नागर गुलाबपुरा, अखिलेश दाधीच हुरडा, अनुष्का, अधिष्ठता भटनागर मंदसौर द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जायेगी! कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार की तैयारीया पूर्ण हो चुकी है,
श्री श्याम भजन संध्या की व्यवस्थाओं का एसडीएम संजू मीणा व थानाधिकारी दिनेश चौधरी एवं तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन स्थल का जायजा लिया!