राजकीय कन्या महाविद्यालय के अस्थायी भवन का लोकार्पण हुआ!
गुरुवार, 1 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय का अस्थायी भवन में विधिवत लोकार्पण हुआ!
राज्यसरकार द्वारा 2022- 23 के बजट में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार आसीन्द विधानसभा क्षेत्र में गुलाबपुरा में भी कन्या महाविद्यालय की घोषणा की गई थी, उसके तहत इसी वर्ष के शेक्षणिक सत्र से गुलाबपुरा में कन्या महाविद्यालय में 200 सीटो आवंटन करते हुए छात्राओं के एडमिशन शुरू किये गये, जिसमे इसी सत्र में प्रथम वर्ष में 150 से अधिक छात्राओं ने प्रवेश लिया। गुरुवार को अस्थायी भवन पेच एरिया क्षेत्र में महाविद्यालय का विधिवत लोकार्पण किया गया!
लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि मेवाड़ा ने छात्राओं को मन लगा कर पढ़ाई करने के साथ साथ खेलो के प्रति भी अपना रुझान बढ़ाने का आव्हान किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने कहा कि कन्या महाविद्यालय के लिये 32 बीघा जमीन का आंवटन नगरपालिका द्वारा कर दिया गया है। और सरकार ने साढ़े चार करोड़ का बजट भी जारी करते हुए टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य भी शुरू कर दिया गया। शीघ्र ही गुलाबपुरा में सरकारी कन्या महाविद्यालय नये भवन में स्थानांतरित हो जायेगा। चेयरमैन काल्या ने छात्राओं की सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने में नगरपालिका की ओर से कोई कमी नही रहेगी। महाविद्यालय में ओर विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया।
लोकार्पण समारोह को विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान मधुसूदन पारीक एवं जिला काँग्रेस सचिव पार्षद रामदेव खारोल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गाँधी शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक पार्षद महावीर लड्ढ़ा, नगर काँग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल धम्मानी,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू , महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता पारासर, रतन लाल चोरड़िया ,अंतराष्ट्रीय निशाने बाज जी एल यादव, महाविद्यालय छात्र संघ प्रतिनिधि महिमा खटीक थे।
कार्यक्रम में तेजूमल पेशवानी, पार्षद गुड्डू कुरैशी , ललित चौधरी, प्रेम मेड़तवाल, अविनाश मेवाड़ा , नगर कांग्रेस महामंत्री अशोक मौर्य, चेतन पारासर, अल्पसंख्यक अध्यक्ष रहीस मोहम्मद, सरफुदिन लौहार, हुसैन लौहार, हाजी कय्यूम, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यजीत जेटली एवं व्याख्यताओ ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए साफा एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं उपस्थित थी। लोकार्पण समारोह कार्यक्रम का संचालन पूर्णा पारीक ने किया।