पूर्व यूडीएच मंत्री कृपलानी व राष्ट्रीय खो खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पलाडा ने विवाह कार्यक्रम में शिरकत की!
शनिवार, 10 दिसंबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) पूर्व यूडीएच मंत्री श्री चंद कृपलानी व राष्ट्रीय खो खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाडा ने होटल एन चंद्रा पैलेस में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शिरकत की! वरिष्ठ पत्रकार टीकम हेमनानी की सुपुत्री खुश्बू हेमनानी के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए थे! इस दौरान भाजपा नेता धनराज गुर्जर, बिजयनगर मंडल अध्यक्ष धर्मीचंद खटोड, संजय भटेवडा, आशीष सांड, संजय सांड, दौलत राम, राजकुमार सिंधी, पार्षद मनोहर कोगटा, राजेन्द्र कुमार, दातार सिंह, पत्रकार दिनेश ढाबरीया, रामकिशन वैष्णव, कैलाश सोनी, कैलाश माली सहित मौजूद थे! इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृपलानी ने आशीष सांड के 'पहली रोटी गाय की' पोस्टर का विमोचन भी किया गया!