भूखण्डों पर लगे पत्थर स्टॉक्स को जब्त कर आबादी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग
गुरुवार, 15 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रसाद विजयवर्गीय ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र भेज के माणक मंगरी योजना के भूखण्ड संख्या 39A ,40A ,42A ,52A ,53A ,की पत्रावलियाओं की जांच कर इन भूखण्डों पर लगे पत्थर स्टॉक्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।पत्र में बताया कि बिजौलियां कस्बे की आबादी भूमि आराजी नम्बर 1674/924 में फिल्टर प्लांट के पास बिजौलियां-बूंदी स्टेट हाइवे बना कर लोगों ने पत्थर के स्टॉक लगा रखे हैं।चारदीवारी पर माणक मंगरी योजना के प्लॉट नम्बर 39A ,40A ,41A ,42A , अंकित किए हुए हैं।माणक मंगरी योजना के प्लॉट नम्बर 52A , 53A , की पत्रावलियां कायम कर आरक्षित/डीएलसी दर पर आवासीय भूखण्ड देने हेतु पूर्व में कार्यवाही की गई थी।जिसके पट्टे अभी जारी नहीं हुए हैं।उपरोक्त भूखण्डों पर वास्तव में अतिक्रमण हैं तो नियमानुसार हटाया जा कर नीलामी के माध्यम से आवंटन किया जाए।जिससे ग्राम पंचायत को करोड़ों रुपए राजस्व की प्राप्ति होगी।अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई कर आबादी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा पत्थर स्टॉक जब्त करने की मांग भी की गई।