-->
विवेकानंद संदेश यात्रा का गुलाबपुरा में भव्य स्वागत किया गया!

विवेकानंद संदेश यात्रा का गुलाबपुरा में भव्य स्वागत किया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में विवेकानंद संदेश यात्रा के आगमन पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया! 
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी एवं संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विवेकानंद केंद्र के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर विवेकानंद संदेश यात्रा पूरे राजस्थान के 33 जिलों में निकाली जा रही हैं । इस यात्रा का शुभारंभ 19 नवंबर 2022 को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़  ने खेतड़ी से किया । नगर प्रमुख कृष्ण कन्हैया पाराशर ने बताया कि यात्रा भीलवाड़ा से होते हुए 31 दिसंबर को गुलाबपुरा नगर पहूंची अपराह्न 2:15 बजे स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा श्री राम मंदिर से बैंड, ढोल , नगाड़े से प्रारंभ हुई ,जिसमें 75 युवा स्वामी विवेकानंद की पोशाक पहने व  भगत सिंह , झांसी की रानी और अन्य महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई, सेंकड़ो लोगों की मौजूदगी में शहर के मुख्य बाजार से होते हुए यात्रा  निकाली गई । जहां ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ! इस यात्रा का समापन महाराणा प्रताप सर्किल पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । यात्रा गुलाबपुरा से निकलकर बिजयनगर व बाड़ी माता पहुंची और वहां भी यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । इस यात्रा में  विभाग कार्यपद्धति प्रमुख सांवर लाल बैरवा , नगर संचालक कैलाश नागला, सह नगर संचालक सांवर लाल गुर्जर , भगवान सिंह प्रांत संयोजक , खंड संघचालक नरेंद्र कैलानि , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर, भेरूलाल पराशर जिला परिषद प्रतिनिधि , भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष हरिश शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सावरलाल गुर्जर, कन्हैयालाल प्रधान , कमल शर्मा , अमर सिंह चौहान,अशोक अजमेरा,अमित आत्रेय, सहित भारत विकास परिषद् गुलाबपुरा , संस्कार भारती , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , बजरंग दल , दुर्गा वाहिनी , आदि के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article