खटीक समाज की बैठक,लिया तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय
सोमवार, 5 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सकल चौरासी खटीक समाज की बैठक समाज की सराय में आयोजित की गई।बैठक में 2 दर्जन से अधिक गांवों से आए पंचों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से 22 अप्रैल को तृतीय सामूहिक सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।साथ ही समाज से कुरीतियां मिटाने पर भी चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता मदनलाल सांखला ने की व संचालन धर्मराज खटीक ने किया।समाज अध्यक्ष सुवालाल बागड़ी,गोकुल,भंवरलाल,सोराम,छोटूलाल,मोहनलाल चांदमल,अनिल,मुकेश व निर्मल समेत कई समाजजन मौजूद रहे।