एथलेटिक विजेता टीम के खिलाडियों का स्वागत सम्मान किया गया!
मंगलवार, 6 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) खारी का लाम्बा के खिलाड़ियों ने बिजौलिया मे आयोजित 66 वीं एथलेटिक्स खेल प्रतियोगित में सर्वाधिक पदको के साथ जनरल चैंपियनशिप जीतकर अपने विद्यालय व अपने गांव का नाम रोशन किया है। हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह राठौड़ सहित विद्यालय प्रशासन ने सभी खिलाड़ियों का तिलक लगाया एवं माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया। संस्था प्रधान ओमप्रकाश नुवाल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि इस एथलेटिक खेल प्रतियोगिता में शिक्षक टीम प्रभारी लक्ष्मी नारायण खटीक, राहुल खटीक, चंचल जोशी के नेतृत्व में 11 गोल्ड 3 सिल्वर सहित 1 कांस्य पदक प्राप्त किया है जिसमें सत्यनारायण माली सर्वश्रेष्ठ एथलीट भीलवाड़ा का खिताब देते हुए ने 200 मीटर 400 मीटर सहित रिले दौड़ में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सत्यनारायण माली, ओमप्रकाश भील, पारस प्रजापत, कमलेश जाट का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। प्रधान राठौड़ व हनुमंत सिंह राठौड़ ने सभी खिलाड़ियों को अपने विद्यालय, परिवार अपने गांव का नाम रोशन करने लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने जीवन में और ऊंचे मुकाम पर पहुंचकर अपने देश का नाम रोशन करने का शुभ आशीष दिया। प्रधान राठौड़ ने सभी खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस पर ससम्मान स्मृति चिन्ह देने की घोषणा की। प्रतियोगिता में
रोहन लक्ष्कार ,ओम प्रकाश भाम्बी, विकास खटीक ,सूरज तेली, रेवत रायका, कमल कलाल, मोहम्मद हुसैन, दुर्गेश गुर्जर, लोकेश भाम्बी पंकज राव,युवराज सिंह ,रोहित सुथार, रोशन ,ऋतुराज, कोमल चौधरी ,काजल खटीक, मोनिका कवंर, रीना चौधरी, कोमल सेन, ज्योति खटीक ,कुमकुम खटीक, खुशी वैष्णव, एथलेटिक खिलाड़ी आदि खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में हीरा लाल जाट, रामकिशोर चंडक , भक्त दर्शन शर्मा, गिरिराज वैष्णव ,राजेंद्र चौधरी,शारिरिक शिक्षक रामलाल लोहार, अमित सैनी, शैलबाला सुखवाल, मंजू सोमानी, सीता सुखवाल सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।