स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास की पुण्यतिथि पर प्रतिमा का हुआ अनावरण!
मंगलवार, 6 दिसंबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्वतंत्रता सेनानी, बिजौलिया किसान आन्दोलन के प्रणेता स्व. साधु सीताराम दास की प्रतिमा का अनावरण किया गया! स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास की पुण्यतिथि पर आयोजित मूर्ति अनावरण कार्यक्रम विधायक गोपाल खंडेलवाल, पूर्व विधायक बद्री गुरु जी, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, पूर्व प्रधान गोपाल मालवीया, वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव ताजपुरा,मांडलगढ़ प्रधान सतीश जोशी के आतिथ्य में हुआ! सभी वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास की जीवनी व त्याग, किसान आन्दोलन से जुड़ी मुख्य बातें विस्तार से बताई! सभी अतिथियों का साधु सीताराम दास सेवा समिति के अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव सहित पदाधिकारियों ने स्वागत किया गया! इस दौरान भाजपा नेता हरिश भट्ट,प्रदीप सिंह राव साहब हमीरगढ,युग प्रदीप सिंह भीलवाड़ा, भवानीशंकर शर्मा, राधेश्याम वैष्णव, सरपंच पूजा चंद्रवाल, उप सरपंच प्रेमदेवी मेवाडा, संजय धाकड़, सत्यनारायण मेवाडा, हरिसिंह, अनिल टाक, हितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र वैष्णव, केदार वैष्णव, रामस्वरूप वैष्णव, बीके बैरागी भीलवाड़ा, रमेश वैष्णव, देवीशंकर कोटा सहित वैष्णव समाज के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधि,विभिन्न क्षेत्रों व शहरों से आये गणमान्यजन मौजूद थे!