-->
पालिका के सजनाबाद वार्ड में सामुदायिक भवन का हुआ शिलान्यास!

पालिका के सजनाबाद वार्ड में सामुदायिक भवन का हुआ शिलान्यास!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय नगरपालिका के वार्ड 13 सजनाबाद में पालिका की ओर से सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया गया।  शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने की!कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि हगामीलाल मेवाड़ा ने उपस्थित वार्ड वासियो को कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चिरंजीवी योजना का लाभ एवं सरकार द्वारा कई प्रकार योजनाओं के बारे में आमजन को लाभ लेने को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने लोगो को नगरपालिका द्वारा बोर्ड के दो साल के कार्यकाल में सजनाबाद सहित पूरे शहर में अब तक करवाये गये विकास कार्यो को  अब तक  कि उपलब्धियो के बारे में बताया। साथ ही सजनाबाद में चारों ओर सी सी एवं डामरीकरण की सड़कों  का जाल सरकारी डिस्पेंसरी आदि प्रशासन शहरों के संग अभियान में आम जनता को फ्री होल्ड पट्टो का भी घर घर जाकर बिना किसी राजनैतिक समाजिक भेदभाव के वितरित किये। साथ ही नगरपालिका में ओर जो भी पट्टो की पत्रावलियों का निस्तारण करते हुए जल्दी ही सभी को पट्टे दिये जायेंगे।  चेयरमैन काल्या ने कहा कि शहर के किसी भी वार्ड में जनहित के विकास कार्यो में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी अभी हाल ही में शहर के बीचों बीच बेश कीमती भूमि को जनहित में सौंदर्यीकरण हेतू सरकार से पालिका के नाम करवा दी गई है जो बहुत जल्दी ही शानदार पार्क के रूप में देखने को मिलेगी।चेयरमैन काल्या ने कहा कि पालिका में पैसे की कोई कमी नही है। गुलाबपुरा शहर में सभी वार्डो में विकास के कार्य चल रहे है। ओर गुलाबपुरा में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे है।  वार्ड पार्षद अब्दुल सलाम भाई ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्षद रामदेव खारोल, गुड्डू भाई, अफजल भाटी, रिकू बिलाला , लोकेंद्र सिंह, सलाम भाई,  सुखपाल जाट, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पार्षद सरिता पारासर, पार्षद प्रतिनिधि  विनोद त्रिपाठी,गोपाल प्रजापत, प्रेम मेड़तवाल, अविनाश मेवाड़ा, गनी मोहम्मद, बिजयनगर नगरपालिका के पार्षद दाऊद भाई , शहजाद भाई,  उस्मान भाई, सदर हकीम चौधरी, थे। इस मौके पर सजनाबाद के सदर हाजी निजामुद्दीन, हनीफ भाई, आसिफ़ मोहम्मद, मुख्तार मोहम्मद, साकिर भाई सहित मौजूद थे!  कार्यक्रम का संचालन पूर्व  पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article