सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदनोर पर वैष्णव परिवार द्वारा बेबी किट्स वितरण!
बुधवार, 14 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बदनोर में वैष्णव परिवार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बेबी किट्स वितरण किए गए! वैष्णव परिवार ने
बदनोर उपखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नवजात शिशुओं के लिए वार्ड पंच सरोज वैष्णव एवं ओम प्रकाश वैष्णव ने बेबी किट्स प्रदान किये।इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डा०अमित लाम्बा,नर्सिंग स्टाफ से भंवरलाल चंदेल,विनोदकुमार जीनगर,अनिता चंदेल,इकबाल मोहम्मद,मनीष जीनगर, मौजूद थे, वार्ड पंच सरोज वैष्णव ने बताया कि आवश्यकता होने पर ओर भी बेबी किट्स उपलब्ध कराते रहेंगे!