हुरडा प्रधान राठौड़ ने जालखेडा में निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया!
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायत समिति हुरडा की नवगठित ग्राम पंचायत जाल खेड़ा में पंचायत भवन हेतु चल रहे निर्माण कार्य का प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने निरीक्षण किया।
उक्त पंचायत भवन 4 बीघा जमीन पर 55 लाख रुपए की लागत से सरपंच ग्राम विकास अधिकारी नरेगा सहायक के कार्यालय हेतु 4 कमरे ,1 मीटिंग कक्ष ,सुलभ शौचालय सहित रसोईघर बन कर लगभग तैयार हो चुका है। प्रधान राठौड़ द्वारा पंचायत परिसर में पौधारोपण किया गया।
ग्राम पंचायत भवन में सौंदर्य करण हेतु दीवारों पर रंग रोशन एवं भित्ति चित्र बनाए गए एवं परिसर में शानदार पौधारोपण किया जा रहा है। प्रधान राठौड़ ने बताया कि उक्त शेष निर्माण कार्य संपूर्ण होने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य लोकार्पण कार्य किया जाएगा।इस दौरान
उप प्रधान प्रतिनिधि कुनणा राम प्रजापत, उपसरपंच राजमल गुर्जर ,धनराज वैष्णव, शांति लाल प्रजापत, मिश्री लाल गुर्जर सहित मौजूद थे।