भारत विकास परिषद शाखा का संस्कृति सप्ताह की शुरुआत!
गुरुवार, 22 दिसंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा 21 से 27 दिसंबर तक संस्कृति सप्ताह आयोजन की शुरुआत हुई। संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ सहयोग प्रकल्प अंतर्गत जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित कर किया गया, रात्रि काल में विजयनगर रेलवे स्टेशन ,चिकित्सालय एवं 27 मील तथा गुलाबपुरा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चिकित्सालय एवं 29 मील पर 17 जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए !इस दौरान प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल ,सचिव दिनेश छतवानी, शिवदयाल डाड, प्रेमचंद दिनवानी गुड्डू एवं कन्हैया लाल सोनी के सानिध्य में कंबल वितरित किए गए ।
द्वितीय दिवस महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आगूचा में महिला आत्मरक्षा कार्यशाला के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा की जानकारी दी गई, साथ ही महिला प्रमुख पिंकी शर्मा द्वारा बालिकाओं में आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भरता पर वार्ता प्रस्तुत की गई! इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं जॉकी इंटरनेशनल एकेडमी दिल्ली के डायरेक्टर मोहन झाला व केसर जावेद सहित परिषद की मातृशक्ति मौजूद थे ।