स्वतन्त्रता सेनानी वर्मा की जयंती पर छात्रों को बांटे स्वेटर
शनिवार, 3 दिसंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।स्वतंत्रता सेनानी माणिक्य लाल वर्मा की जन्मजयंती पर उमाजी का खेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्मा के दोहित्र रोहित माथुर द्वारा ग्राम पंचायत के प्राथमिक कक्षाओं के 151 छात्र-छात्राओं को जर्सी का वितरण किया गया।विद्यालय स्टाफ व वर्मा समारक समिति द्वारा अतिथियों और रोहित माथुर का साफा व माला पहना कर कर स्वागत किया गया। माथुर ने वर्मा स्मारक समिति के अध्यक्ष भूरा लाल धाकड़ को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। अध्यक्ष भूरा लाल धाकड़,दिनेश धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि उमाजी खेड़ा,संजय धाकड़ प्रदेशाध्यक्ष अ.भा.श्री धाकड़ युवा संघ,हीरा लाल धाकड़ अध्यक्ष कुल देवी मां फूला प्रबन्ध समिती,नन्द लाल धाकड़,प्रधानाचार्य कुलदीप केलानी, मनोज जोशी,मनीष जोशी,विनोद पटवा एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।