-->
शिक्षा के बढ़ते कदम के तहत शैक्षिक संगोष्ठी संपन्न  प्रधानाचार्य मदन लाल चोटिया का किया सम्मान

शिक्षा के बढ़ते कदम के तहत शैक्षिक संगोष्ठी संपन्न प्रधानाचार्य मदन लाल चोटिया का किया सम्मान

 

ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को दिया प्रशस्ति पत्र

फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़

कोठियाँ ग्राम पंचायत के  खेड़ा पालोला ग्राम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम के तहत शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय प्रधानाचार्य मदन लाल चोटियां के मुख्य अतिथ्य पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में  वरिष्ठ व्याख्याता दिनेश पारीक एवं अरविंद जांगिड़ विशिष्ट अतिथि थे।

मुख्य अतिथि चोटिया ने कहा कि दृढ़ निश्चय सतत प्रयास से ही सफलता निश्चित है। शिक्षक ध्येय बालकों का सर्वांगीण विकास है।

इस अवसर पर विद्यालय विकास समिति के राम प्रसाद चौधरी एवं विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय सेवा के लिए मदन लाल चोटिया का  साफा, शाल श्रीफल और माला पहनाकर शिक्षक सम्मान किया गया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण ओलंपिक खो-खो प्रतियोगिता में पंचायत की खो खो टीम का श्रेष्ठ प्रदर्शन पर प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक अख्तियार अली ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कनक गुर्जर ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य एवं अभिभावक मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article