-->
भारत विकास परिषद शाखा द्वारा विधालयों में 75 जर्सीया वितरित की गई!

भारत विकास परिषद शाखा द्वारा विधालयों में 75 जर्सीया वितरित की गई!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा  द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडला एवं रा बालिका उच्च मा विद्यालय आगूचा में 75 जर्सियों का वितरण किया गया ।
बडला में 30 और आगुचा में 45 जर्सियां संस्था प्रधान उर्मिला जोशी और भावना आर्य को विद्यार्थियों में वितरण हेतु प्रदान की गई । इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल,के डी मिश्रा उपाध्यक्ष रतन लाल लखारा महिला प्रमुख पिंकी शर्मा और आगूचा महिला प्रभारी वंदना काल्या सहित विद्यालय परिवार उपस्थित थे ।आगूचा में कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर टेलर ने किया । वक्ताओं में के डी मिश्रा द्वारा सेवा और किशोर राजपाल द्वारा संस्कार तथा शिक्षा विद रतनलाल लखारा द्वारा शिक्षा और संस्कार पर अपने विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। समाज सेवी महावीर इंटरनेशनल के सत्यनारायण सोमानी द्वारा 30 जर्सियां बालिकाओं को प्रदान की गई। संस्था प्रधान उर्मिला जोशी और भावना आर्य ने अतिथियों का स्वागत एवम् आभार ज्ञापित किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article