बाराबंकी जाने वाले चिकित्सकों के सेवा दल का कलक्टर ने किया स्वागत
रविवार, 15 जनवरी 2023
राशमी (चित्तौडगढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने शनिवार को उदयपुर से बाराबंकी जा रहे वरिष्ठ चिकित्सकों के सेवा दल का चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर स्वागत कर उन्हें आगे को यात्रा हेतु रवाना किया। उन्होंने चिकित्सकों से मिलकर खुशी जाहिर की तथा उनके सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए यात्रा के लिए दल को शुभकामनाएं प्रेषित की।
चिकित्सा दल प्रभारी डॉ. जे. के. छापरवाल ने बताया कि यह सौ सदस्यीय दल उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के हंडियाकोल जंगल स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम में जरूरतमंदों की स्वास्थ्य सेवा के लिए आयोजित होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों की चिकित्सा करेगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 40 चिकित्सक, 60 नर्सिंग स्टाफ, 10 वैद्य, 5 तकनीशियन सहित वार्ड बॉय, आया व समाजसेवी भाग लेंगे।