--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित

इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित



08 मार्च को किया जाएगा सम्मानित

राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया

राजस्थान सरकार 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं को सम्मानित करेगी। इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कार एवं सम्मान दिये जायेंगे। इसके लिए 10 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। 

राज्य स्तर पर आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति तथा संस्था अपना आवेदन [email protected] पर कर सकते हैं। वहीं जिला स्तर पर आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति तथा संस्था अपना आवेदन महिला अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में 10 जनवरी सायं 05.00 तक प्रेषित कर सकते हैं। आवेदन प्रपत्र एवं दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट https://wed.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।


 इन श्रेणियों में होगा सम्मान -
 1. व्यक्तिगत श्रेणी / संस्थागत श्रेणी 
 2. दानदाता / सीएसआर 
 3. महिला एवं बाल विकास कर्मियों की श्रेणी - साथिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका 
 4. उड़ान योजनान्तर्गत माहवारी स्वास्थ्य एवं प्रबन्धन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति /संस्था/ NGO 
 5. उड़ान योजनान्तर्गत सेनेटरी नैपकिन उत्पादन में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ SHG

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article