-->
नोबल इंटरनेशनल स्कूल में पैरेंट्स स्पोर्ट्स दिवस मनाया गया!

नोबल इंटरनेशनल स्कूल में पैरेंट्स स्पोर्ट्स दिवस मनाया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  स्थानीय नोबल इंटरनेशनल विद्यालय में पैरेंट्स स्पोर्ट्स दिवस मनाया गया।  स्पोर्ट्स कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुमित काल्या व अध्यक्षता गाँधी शिक्षण समिति के मैनेजर महावीर लड्ढ़ा,  विशिष्ट अतिथि पार्षद रामदेव खारोल ने माँ सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नोबेल विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव रंजन सिंह ने अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। इसके तहत  गाँधी विद्यालय प्रांगण में नोबल इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के अविभावकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर खेलों में अपनी रुचि दिखाई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरमैन ने  उपस्थित अविभावकों। का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेलो का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है और इसे बच्चों के साथ साथ विद्यालय परिवार ने अविभावकों को भी इसमे शामिल किया यह बहुत ही अच्छी पहल है इससे पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का भी मनोबल बढ़ता है। जब स्टूडेंट अपने माता, पिता, भाई, बहन, दादा, दादी, चाचा,चाची, आदि परिवार जनों को खेल के मैदान पर खेलते हुए देखता है तो उसे एक अलग ही आनंद की अनुभूति होती है। चेयरमैन काल्या ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए इससे अविभावकों में भी स्फूर्ति रहेगी और स्वास्थ् भी चुस्त दुरस्त बना रहेगा। सभी अतिथियों द्वारा खेलों में विजेता अविभावकों को प्रसस्ति पत्र के एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। अंत मे नोबेल इंटरनेशनल केजरीवाल प्रिंसिपल राजीव रंजन सिंह ने सभी अतिथियों एवं सभी 19 तरह के खेलो में भाग लेने वाले अभिभावकों का  धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article