-->
बावलो का खेड़ा विधालय में वाॅलिंटियर्स प्रशिक्षण का आयोजन!

बावलो का खेड़ा विधालय में वाॅलिंटियर्स प्रशिक्षण का आयोजन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावलो का खेड़ा (हुरड़ा) में वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण का आयोजन हुआ l प्रधानाध्यापक कैलाश व्यास एवं गोपाल लाल भांबी ने सभी  अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया l इस अवसर  पूर्व बीआरसीएफ वीरेंद्र सिंह गहलोत, मिश्रीलाल खाती उपसरपंच, मिश्री लाल बलाई पंचायत समिति सदस्य, एसएमसी अध्यक्ष ताराचंद गुर्जर उपस्थित थे। संदर्भ व्यक्ति  सत्येंद्र गर्ग ने वॉलिंटियर्स के कार्य समुदाय की विद्यालय में सहभागिता एवं बालिका शिक्षा में वॉलिंटियर्स की भूमिका के बारे में बताया। वीरेंद्र सिंह गहलोत ने प्रशिक्षण के उद्देश्य, सार्थकता एवं महत्व के बारे में जानकारी दी  l  इस दौरान वॉलिंटियर्स रामजस गुर्जर, ओम प्रकाश तेली,  कन्हैया लाल तेली, शिवराज गुर्जर आदि उपस्थित थे । संदर्भ व्यक्ति एवं प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया  की  इस  प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी वॉलिंटियर्स ने भाग लिया l  प्रधानाध्यापक कैलाश व्यास ने का आभार  व्यक्त किया l

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article