छात्र दिनेश हवलदार का इंस्पायर अवार्ड में चयन, मिलेगा दस हजार का पारितोषिक
रविवार, 15 जनवरी 2023
गंगरार उपखंड के तुमड़ीया पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक धुंवालियां के छात्र दिनेश हवलदार का इंस्पायर अवार्ड में चयन।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धुंवालिया के प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न चौधरी ने बताया कि गंगरार उपखंड के ग्राम पंचायत तुम्बड़ियां के विद्यालय धुंवालिया की कक्षा आठवीं के छात्र दिनेश हवलदार का इंस्पायर अवार्ड में चयन हुआ।
हवलदार का चयन होने पर पूर्व सरपंच एवं कृषि मंडी डायरेक्टर किशोर कंवर पंवार, पूर्व सरपंच एवं जीएसएस अध्यक्ष लादू लाल पंवार ने दिनेश हवलदार का मुंह मीठा करवा कर छात्र एवं विद्यालय स्टाफ को बधाई दी ।
इंस्पायर अवार्ड के अंतर्गत राज्य स्तरीय सूची में छात्र को राज्य सरकार द्वारा 10,000 पारितोषिक इनाम भी दिया जाएगा।